3 दिन के नई दिल्ली दौरे पर गए, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्री परुषोत्तम रूपाला से मुलाकात की. इस मुलाकात मे मंत्री रूपाला से मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश के पशुपालन और डेयरी से संबंधित विषयों पर चर्चा की. साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने केंद्र द्वारा चलाई जा रही मत्स्य, पशुपालन और डेयरी से संबंधित योजना के लिए मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला का धन्यवाद किया. बता दें, दिल्ली दौरे के पहले दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी.
बता दें, भारत सरकार द्वारा उत्तराखंड राज्य के सीमान्त पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों के पशुपालकों के लिए नेशनल लाइवस्टॉक मिशन योजना के अंतर्गत पशुधन बीमा का संचालन किया जा रहा है,जिसके तहत अब तक राज्य के 1,45, 451 पशुओं का बीमा किया जा चुका है. इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में 40 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे. जिसमें अबतक 14 करोड़ 26 लाख 25 हजार रुपये की धनराशि राज्य को प्राप्त हुई है; जिसमें केंद्र सरकार ने 8 करोड़ 67 लाख 66 हजार रुपये और राज्य सरकार ने 5 करोड़ 58 लाख 59 हजार रुपये दिए हैं.
मुख्यमंत्री का ट्वीट
आज नई दिल्ली में केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्री @PRupala जी से भेंट कर उत्तराखण्ड में पशुपालन और डेयरी विकास से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की एवं प्रदेश के सतत् विकास में सहयोग हेतु माननीय केंद्रीय मंत्री जी का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान माननीय मंत्री जी से नेशनल लाईवस्टाॅक मिशन योजना के अन्तर्गत पशुधन बीमा की शेष धनराशि अवमुक्त करने और राज्य में संचालित सचल पशुचिकित्सा वाहन की सेवाएं शेष 35 विकासखण्डों में भी उपलब्ध कराए जाने का भी आग्रह किया। साथ ही केंद्र द्वारा स्वीकृत बजट की शेष धनराशि उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया।
माननीय मंत्री जी द्वारा देवभूमि उत्तराखण्ड को हर सम्भव सहयोग के प्रति आश्वस्त करने हेतु हृदय की गहराइयों से आभार !