उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को एनसीओआरडी (स्टेट लेवल नारकोटिक्स को-ऑर्डिनेशन मीटिंग) की चौथी राज्य स्तरीय बैठक में ड्रग्स व ड्रग्स माफियाओं पर संबंधित अधिकारियों को सख्त और ताबड़तोड़ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में कहा कि, “यदि राज्य में ड्रग्स माफिया को जड़ से समाप्त करने के लिए, नकल विरोधी कानून की तरह कड़े से कड़े कानून को लाने की जरूरत पड़ी तो यह भी लाया जा सकता है”
बता दें,धामी ने कहा कि, योग दिवस के तर्ज़ पर 26 जून को ‘वर्ल्ड-एन्टी-ड्रग्स-डे’ मनाने की घोषणा की. इस मौक़े पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर के युवाओं के ‘एंटी ड्रग ई प्लज’ के आंकड़े को 55300 से बढ़ाकर नया रिकॉड बनाने का लक्ष्य दिया है. साथ ही अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, प्रदेश 2025 तक ‘ड्रग्स फ्री उत्तराखंड’ बने. इसकेलिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ज़मीनी स्तर पर इसको उतारने का कड़ा निर्देश दिया है.
साथ ही धामी ने स्वास्थ विभाग को नशा मुक्ति केन्द्रों की स्थापना, संचालन, उपचार एवं चिकित्सकों की व्यवस्था के लिए स्पष्ट गाइडलाइन्स बनाने के निर्देश दिए.
बता दें, इस वर्ष भर में एनडीपीएस एक्ट के तहत 586 मामले पंजीकृत हो चुके हैं, जिनमें 742 आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं.
बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु आदि मौजूद थे.