आज सगन्ध पौधा केन्द्र, सेलाकुई में स्थापित “सगन्ध फसल उत्कृष्टता केन्द्र” का लोकार्पण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया गया। लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री द्वारा हाईटैक नर्सरी में स्वचालित उच्च तकनीकयुक्त ग्रीन हाउस, नेट हाउस, ऑटोमेशन व फर्टिगेशन कक्ष, बीज अंकुरण कक्ष, बीज बुवाई क्षेत्र एवं मृदा सौरीकरण प्रक्षेत्र का अवलोकन किया गया। उन्होंने परफ्यूमरी एवं एरोमा लैबोरेटरीज का भी भ्रमण किया। प्रयोगशाला भ्रमण के दौरान उन्हें आसवन उपरान्त बचे लैमनग्रास, दालचीनी व गुलाब से बनी अगरबत्ती तथा स्थानीय सगन्ध खरपतवार कुण्जापाती से तैयार धूप के बारे में जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 मुख्यमंत्री द्वारा अपने सम्बोधन में प्रसन्नता व्यक्त की गयी कि सगन्ध क्षेत्र में जिस प्रकार से सगन्ध पौधा केन्द्र कार्य कर रहा है और जिस तरह से तकनीक के माध्यम से किसानों तक सुविधाएं पहुँचाई जा रही हैं उसके लिये यह संस्थान बहुत सहायक सिद्ध होगा।
मुख्यमंत्री द्वारा यह कहा गया कि जिस तरीके से प्रदेश की खेती को जंगली जानवरों से नुकसान पहुँच रहा है तथा भौगोलिक परिस्थितियां भी कठिन हैं और वर्षा आधारित खेती है, ऐसी परिस्थिति में सगन्ध कृषि एक अच्छा विकल्प है। उनके द्वारा प्रशंसा व्यक्त की गयी कि जिस तरह से डा0 हेमा लोहनी, वैज्ञानिक सलाहकार, कैप ने विभिन्न सगन्ध तेलों के गुण बताये तथा इन तेलों के पृथक्करण के माध्यम से मूल्य सवंर्द्धन करने की तकनीकी के बारे में बताया, वह निश्चित ही सगन्ध किसानों एवं युवा उद्यमियों के लिये महत्वपूर्ण सिद्ध होगी।
इस अवसर पर सगन्ध फसलों के व्यापक भविष्य को देखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा निम्न घोषणायें की गयी –
1. उत्तराखण्ड की जलवायु दालचीनी एव तिमरू के उत्पादन हेतु अनुकूल होने के दृष्टिगत इनका उत्पादन बढ़ाने हेतु “मिशन दालचीनी एवं मिशन तिमरू” प्रारम्भ करने
2. सगन्ध सेक्टर से उत्तराखण्ड के किसानों एवं युवाओं को हो रहे लाभ के दृष्टिगत “सगन्ध पौधा केन्द्र को सुदृढ़ करने हेतु एक्ट के माध्यम से संस्थान” के रूप में विकसित करने की घोषणा की गयी।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सगन्ध खेती के माध्यम से कृषकों की आय न सिर्फ बढ़ रही है बल्कि उनके अन्दर उद्यमिता का विकास हो रहा है। मंत्री ने कहा कि हाईटैक नर्सरी के माध्यम से दालचीनी, तिमूर, सुरई, गुलाब की गुणवत्तायुक्त पौध किसानों को उपलब्ध होगी तथा किसानों को उनके उत्पाद का सही दाम मिलेगा। साथ ही मंत्री द्वारा आशा व्यक्त की गयी कि राज्य सरकार द्वारा विकसित की जा रही 06 एरोमा वैलियां के विकास में इस हाईटैक नर्सरी का मुख्य योगदान होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्थानीय विधायक सहदेव सिंह पुण्डीर द्वारा इस अवसर पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि सगन्ध फसलों की लोकप्रियता के कारण सगन्ध कृषिकरण का लगातार विस्तार हो रहा है। विधायक द्वारा सगन्ध पौधा केन्द्र की टीम को बधाई देते हुए कहा कि यहां के वैज्ञानिक लगातार कृषकों के हित में कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर डा0 नृपेन्द्र चौहान, निदेशक, सगन्ध पौधा केन्द्र (कैप) द्वारा गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए सगन्ध पौधा केन्द्र द्वारा प्राप्त उपलब्धियों से अवगत कराया गया। उनके द्वारा बताया गया कि उत्कृष्टता केन्द्र में स्थापित हाईटैक ग्रीन हाउस, हाईटैक नेट हाउस की उपयोगिता कृषक हित में बहुमूल्य होगी। सगन्ध फसल उत्कृष्टता केन्द्र से पर्याप्त मात्रा में गुणवत्तायुक्त पौध सामग्री किसानों को प्राप्त हो सकेगी जिससे किसानों की आर्थिकी मजबूत होगी।
सगन्ध पौधा केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा0 सुनील साह, वैज्ञानिक-डी द्वारा सगन्ध फसल उत्कृष्टता केन्द्र के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि इस केन्द्र से प्राप्त उच्च गुणवत्तायुक्त एवं स्वस्थ पौध से कृषकों के सगन्ध उत्पाद में वृद्धि होगी तथा केन्द्र को कृषकों हेतु नई-नई सगन्ध प्रजातियों के विकास में सहायता मिलेगी।
इस अवसर पर मुन्ना सिंह चौहान, विधायक विकासनगर, आशा नौटियाल पूर्व विधायक, भाजपा जिला अध्यक्ष मीता सिंह, रणवीर सिंह चौहान, अपर सचिव कृषि डा0 हेमा लोहनी, वैज्ञानिक सलाहकार कैप वरिष्ठ वैज्ञानिक डा0 सुनील साह, आर0के0 यादव, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन प्रीति कण्डवाल द्वारा किया गया।