चूंकि, गैरसैंण में उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होना है। लिहाजा, अधिकारियों की भी पूरी फौज ने भराड़ीसैंण में डेरा डाला हुआ है।
सीएम की सुबह की सैर में प्रदेश के आलाधिकारी मुख्य सचिव डॉ एस एस संधु व डीजीपी अशोक कुमार समेत कई अन्य अधिकारियों ने सीएम के साथ कदमताल किया। सीएम ने स्थानीय लोगों का हालचाल भी लिया।
गौरतलब है कि विधानसभा सत्र की शुरुआत में राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह ठीक 11 बजे अभिभाषण पढ़ेंगे। अभिभाषण में धामी सरकार की भविष्य की विकास योजनाओं का खाका खींचा जाएगा।