उत्तराखंड में सीएम धामी ने सूबे के कई नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता को लेकर मिशन मोड में विशेष अभियान चलाने के लिए बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
धामी ने दिए निर्देश
CM पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में स्वच्छता अभियान तेजी से चालने की बात की, धामी ने अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने मिशन मोड में स्वछता अभियान चलाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
स्वच्छता अभियान में जनता की भागीदारी अनिवार्य
वही सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन से पूरा देश स्वच्छता के प्रति पुनः जागृत हुआ है।वही धामी ने कहा की स्वच्छता अभियान में जनता की भागीदारी भी अनिवार्य है।
राज्य को साफ रखने के निर्देश
सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहरों में सड़कों, चौराहों और सार्वजनिक स्थलों के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाए। स्वच्छता के लिए अन्य राज्यों की बेस्ट प्रैक्टिस का भी गहनता से अध्ययन करते हुए आवश्यकता के अनुसार नीतियों में सुधार भी किया जाए।