देवभूमि की होनहार बेटी सविता कंसवाल से तो हर कोई वाकिफ हैं, हम उसी सविता कंसवाल की बात कर रहे हैं जो दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (8,848,46 मीटर) व माउंट मकालू को आरोहण करने वाली देश की प्रथम महिला बनी थी। वही आज राष्ट्रपति द्वारा तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड” से सम्मानित किया गया
CM धामी ने की भेंट
बता दे की राज्य के सीएम धामी ने शासकीय आवास पर “तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहस पुरस्कार-2022” से सम्मानित देवभूमि उत्तराखण्ड की बेटी पर्वतारोही स्व. सविता कंसवाल के माता पिता से भेंट की. भेट के दौरान सविता कंसवाल के माता पिता के आखों मे आंसू छलक आए .
पूरे देश के लिए गौरव की बात -धामी
वही सीएम धामी ने मुलाकात के कुछ पल अपने ट्विटर में साझा किए वही धामी ने ट्विट करते हुए लिखा की उत्तराखंड समर्पण की भूमि है और इस धरा ने सदैव हमें प्रेरणा देने वाले व्यक्तित्व दिए हैं। सविता और उनका पूरा परिवार भी इस गौरवमयी यात्रा के अभिन्न अंग हैं। यह पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि उत्तराखण्ड की बेटी को साहस, दृढ़ संकल्प के लिए राष्ट्रीय गौरव स्वरूप राष्ट्रीय साहस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सविता जी प्रदेश के युवाओं के लिए सदैव प्रेरणापुंज के रूप में रहेंगी।