चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को पहुंचे हरिद्वार। उन्होंने कनखल के जगद्गुरु आश्रम पहुंचकर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज जी से आशीर्वाद लिया। सीएम ने जगद्गुरु शंकराचार्य से चारधाम यात्रा को लेकर मंथन किया।
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि चारधाम के लिए उत्तराखंड पहुंचने वाले हर श्रद्धालु को दर्शन कराए जायँगे और यह सरकार की जिम्मेदारी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरिद्वार धर्मनगरी है, संतों का मार्गदर्शन जरूरी है। सरकार के कार्यों का फीड बैक मिलने से काम करने में आसानी होती है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। इसके लिए सभी का सहयोग मिलना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि हर साल यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है।
इस बार देशभर में कोरोना के मामले बढ़ने से यात्रा थोड़ी सी मुश्किल और चुनौतीपूर्ण जरूर है। लेकिन सरकार इससे बचने के लिय हर मुम्किन कोशिश कर रही है, कोविड गाइड लाइन के पालन के साथ यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखना भी सरकार का काम है। अभी तक 13 लाख श्रद्धालुओं ने यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।