उत्तराखंड उत्तराखंड से खबर आ रही है। जहां राज्य में बढ़ते गुलदार के हमले एक बड़ा चिंता का विषय बन गया है। गांवों से लेकर मैदानों तक का आतंक देखने को मिल रहा है। जिस पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी चिंता जताई है।
प्रभावित क्षेत्रों में विभाग को चौबीसों घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश
मिली जानकारी के मुताबिक अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुलदार और बाघों के हमले की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए वन सचिव एवं वन्यजीव प्रतिपालक को निर्देश दिए है कि वह इसके लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाएं। साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रभावित क्षेत्रों में विभाग को चौबीसों घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशिक्षित वनकर्मियों की क्विक रिस्पांस टीम गठित कर उसे तत्काल मौके पर भेजा जाए।
बनाई जाएं कार्ययोजना
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जंगली जानवरों को आबादी क्षेत्र में आने से रोकने के लिए गांव और जंगल की सीमा पर सोलर फेंसिंग (तार बाड़) लगाई जाए। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में वन्यजीव रेस्क्यू सेंटर गुलदार और बाघों से भरे पड़े हैं। अब वहां अन्य पकड़े गए वन्य जीवों को रखने की जगह नहीं है, लिहाजा इसके लिए भी तुरंत कार्ययोजना बनाई जाए।