मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज कोटद्वार में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने भारत के प्रथम CDS स्व. जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी और शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित किया।
इसके साथ ही उन्होंने मोदी रसोई का भी उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कोटद्वार विधानसभा से जुड़ी बहुत सी महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की। जिसमें अर्द्ध सैनिक बलों के लिए कैंटीन परिसर का निर्माण, कण्वाश्रम में चक्रवर्ती सम्राट भरत जी की प्रतिमा और कण्वाश्रम का सौंदर्यीकरण समेत कुल 18 घोषणाएं शामिल हैं।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड की पहचान वीर भूमि के रूप में है। अग्निपथ योजना से देश को राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत अनुशासित युवा मिलेंगे। ऐसे ही युवा नए भारत की नींव रखेंगे।
उन्होंने कहा कि UKSSSC की भर्ती में हुए पेपर लीक के मामले में 18 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी तथा इसमें संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जायेगा और परीक्षार्थियों का कोई अहित नहीं होने दिया जायेगा।
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत पौड़ी शांति देवी, विधायक दिलीप महंत, राजकुमार पोरी, रेनु बिष्ट सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।