उत्तराखंड में कडाकें की ठंड पड़ रही है, कुछ दिन पहले हुए पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप छाया हुआ है। शहर में लग रहे कोहरे के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही अब उत्तराखंड मौसन पूर्वनुमान को लेकर अर्लट जारी किया गया है।
देहरादून में दिन और रात के तापमान। में 17 डिग्री सेल्सियस तक का अंतर आ रहा है । आने वाले कुछ दिनों में ये बढ़ने वाला है ।
वही बढ़ती सर्दी को देखते हुए नगर निगम ने आईएसबीटी, निरंजनपुरमंडी , रेलवे स्टेशन , दून अस्पताल समेत 17 जगह अलाव जलवाने शुरू कर दिये है
बता दे कि मैदानी इलाको में रात के समय कोहरा छाने की करण रोडवेज़ बसों की रफ़्तार थमने लगी है ,कोहरा लगने की वजह से लोगो को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है