प्रदेश में बीते कई दिनों की भारी बारिश के कारण नैनीताल का राजभवन रोड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. इस संदर्भ में आज कुमाऊं मंडल के कमिश्नर दीपक रावत ने खुद जमीनी हकीकत( सड़क निर्माण) का मुआयना किया. इस निरीक्षण के दौरान, अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि ने कमिश्नर दीपक रावत से कहा कि, इस कार्य(सड़क निर्माण) को रात-दिन किया जा रहा है; लेकिन फ़िर भी इसे बनने में 20 से 25 दिन का समय लगेगा.
तब कमिश्नर दीपक रावत ने अधीक्षण अभियन्ता को कहा कि, इस सड़क की वजह से आवागमन की समस्याएं बढ़ रही है. इसलिए अधिक मैन पॉवर लगाकर इस सड़क (नैनीताल के राजभवन का सड़क) का जल्द से जल्द निर्माण सुनिश्चित करें. और इस कार्य के प्रतिदिन का प्रोग्रेस रिपोर्ट मुझे दें.
साथ ही कमिश्नर दीपक रावत ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि, जब तक मार्ग बनाने का कार्य संपूर्ण नहीं हो जाता तब तक इस मार्ग पर पूर्ण रूप से यातायात प्रतिबन्ध करना सुनिश्चित करें. और यदि कोई प्रतिबन्ध के बाद भी इस मार्ग पर आवाजाही करता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करें.
बता दें, कमिश्नर के दौरे के दौरान उपजिलाधिकारी राहुल साह, अधीक्षण अभियन्ता राजेन्द्र सिंह, अधिशासी अभियन्ता रत्नेश सक्सेना आदि उपस्थित थे.