अल्मोड़ा से एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जहां योनेक्स इंडिया सीनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में युवा शटलर ध्रुव रावत ने शानदार प्रदर्शन किया है। जिसमें उन्होंने रजत पदक जीता है। जिसके बाद से ही उन्हे बधाई देने वालो का ताता लगा हुआ है .
ध्रुव ने तृषा हेगड़े के साथ खेलते हुए किया शानदार प्रदर्शन
उत्तराखंड स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि बीते तीन से छह फरवरी तक बंगलौर कर्नाटक में योनेक्स इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट आयोजित हुई। इसके फाइनल में ध्रुव को अपनी जोड़ीदार तृषा हेगड़े खेलते हुए दिल्ली की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में दोनों की जोड़ी ने महाराष्ट्र की जोड़ी को परास्त कर फाइनल में जगह बनाई थी।
अल्मोड़ा में खुशी की लहर
ध्रुव की इस उपलब्धि पर गृह क्षेत्र अल्मोड़ा में खेल प्रेमियों के बीच खुशी की लहर है। जिस पर संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक, कोच डीके सेन, प्रशांत जोशी, डॉ. संतोष बिष्ट, गोकुल मेहता समेत कई खिलाड़ियों ने खुशी जताई।