राज्य के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। बीते दिनों घोषित हुए यूजीसी नेट परीक्षा के के परिणामों में भी राज्य के अनेक होनहार युवाओं ने सफलता अर्जित की है।इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्हें पहले ही प्रयास में इस परीक्षा में सफलता हासिल हुई है।
बंधाई देने वालों का लगा तांता
बता दे की मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के टकाना निवासी प्रियांशु उप्रेती ने अपने पहले ही प्रयास में यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। प्रियांशु की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
अल्मोड़ा से की पढ़ाई
बता दें कि इस अभूतपूर्व उपलब्धि को हासिल करने वाले प्रियांशु ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा अल्मोड़ा से प्राप्त करने के उपरांत इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई विवेकानंद इंटर कॉलेज पिथौरागढ़ से की है।
बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल दर्जे के छात्र रहे प्रियांशु ने हाईस्कूल में 86 फीसदी अंक हासिल किए थे जबकि इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणामों में उन्हें 89 फीसदी अंक हासिल हुए थे। बताते चलें कि उनके पिता दिनेश चंद्र उप्रेती जहां सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं जबकि उनकी मां एक कुशल गृहिणी हैं।