उत्तराखंड के युवा देश दुनिया में राज्य का नाम रोशन कर रहे है वही देवभूमि से निकलकर कई युवाओं ने मुंबई में पहचान बनाई है। टीवी की दुनिया में दीक्षा धामी भी जाना पहचाना नाम है। हाल ही में दीक्षा को एक टीवी में मुख्या रोल निभाने को मिला आइये जानते है……
नए धारावाहिक में निभाएंगे मुख्य किरदार
बता दे की दीक्षा मूल रूप से मुनस्यारी निवासी की रहने वाली है , उन्हें दंगल टीवी में शुरू होने जा रहे नए धारावाहिक “मिल के भी हम ना मिले” में मुख्य किरदार निभाने को मिला है। इससे पहले दीक्षा धामी एंड टीवी के धारावाहिक ‘मैं भी अद्र्धांगिनी’ में भी नजर आई थी।
2008 से अपने परिवार के साथ रह रही दून
मूल रूप से मुनस्यारी निवासी दीक्षा 2008 से अपने परिवार के साथ दून में रह रही हैं। उन्होंने डीएवी से बीकॉम किया है। उनके पिता जगत सिंह धामी है और मां का नाम मां विद्या धामी हैं जो अभिनय से जुड़ी हुई हैं। बहन दीपा धामी भी गायिकी के क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही हैं और छोटा भाई का नाम साहिल है।
ऐसे मिला सीरियल में ऑफर
जानकारी के मुताबिक दीक्षा साल 2018 में तीन महीने के लिए मुंबई घूमने आईं थीं। इस दौरान उन्होंने शौकिया तौर पर ऑडिशन देने शुरू कर दिए। तभी उन्हें इस सीरियल का ऑफर मिला। इसके बाद उन्होंने मुंबई में रहकर टीवी की दुनिया हिस्सा बनने का फैसला किया।
गांव के लोगों में खुशी की लहर
दीक्षा धामी की कामयाबी ने मदकोट गांव में भी लोगों को खुश किया है। ग्रामीणों का कहना है कि पहाड़ के बच्चे जब अच्छा करते हैं तो एक अलग खुशी होती है। युवाओं का संघर्ष पहाड़ में रहने वाले बच्चों को प्रेरित करता है।
क्या बोले गांव वाले
गांव वालों की मने तो अगर युवा पीढ़ी को लगातार उदाहरण मिलेंगे तो भविष्य में कुछ अच्छा करेंगे। बता दें कि उत्तराखंड से निकलकर कई युवाओं ने टीवी और फिल्म जगत में पहचान स्थापित की है। एक्टिंग के अलावा गायकी, प्रोडक्शन और डायरेक्शन में भी देवभूमि के युवा कमाल का काम कर रहे हैं।