Lansdowne news: लैंसडाउन विधानसभा के अन्तर्गत नैनीडंडा के लोगों के लिये जहां सरकार द्वारा बरसों पुरानी जमीन जहां लोगों का रोजगार जमा हुआ था एक झटके में वन विभाग की जमीन कहकर रोजगार को ढा दिया गया दूसरी तरफ वही वन विभाग की लापरवाही के कारण एक साल में करीब 5 से 6 लोगों ने बाघ का शिकार बनकर अपनी जान गवा दी सरकार ने जितनी सफाई से लोगों का रोजगार छिन क्या उनका यह फर्ज नहीं की वैसे ही लोगों की जंगली जानवरों से रक्षा कर सके या यूं मांग लो आज उत्तराखंड सरकार सिर्फ अपना फायदा देख रहीं हैं।
मैं सरकार से यह अनुरोध करना चाहती हूं कि Corbett National Park से लगे हुए सभी गांव वालों का का कम से कम 20 लाख का बीमा कराया जाए ताकि अगर भविष्य में ऐसी घटनाएं हो तो उनको सही मुआवजा मिल सके साथ ही साथ रोजगार बना रहे इसके लिए पीड़ित परिवार से किसी एक को नौकरी मिलनी चाहिए अगर आज हमारा लक्ष्य जंगल को बचाना है तो उनके आसपास के लोगों को सुरक्षित करना भी उतना ही बड़ा कर्तव्य है।