Uttarakhand : एक जुलाई, 2023 से मिलने वाले चार प्रतिशत महंगाई भत्ते को लेकर अब कार्मिकों को और ज्यादा इंतजार करना पड़ेगा . दिसंबर के वेतन के साथ महंगाई भत्ता देने की उनकी बहुप्रतीक्षित मांग फिलहाल पूरी नहीं हुई है।
आगे खिसकी भत्ता देने की मांग
बता दे की पदोन्नति में शिथिलीकरण, वाहन और वर्दी भत्ते, दैनिक वेतनभोगी कार्मिकों को भी बाल्य देखभाल और अवकाश देने जैसे कर्मचारियों केलिए जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लेने वाली धामी सरकार ने महंगाई भत्ता देने की मांग आगे खिसकाकर अपनी वित्तीय हालत को ध्यान में रखने की कोशिश की है।
अधिकारियों को भी किया गया सम्मिलित
धामी सरकार ने इस परंपरा पर सख्ती बरतने का साहस दिखाया है। यह स्थिति तब है, जब सरकार ने पिछले कुछ महीनों के भीतर कर्मचारी हित में कई बड़े निर्णय लिए हैं। पदोन्नति के लिए नियमावली में शिथिलीकरण और इसकी सीमा में कार्मिकों के साथ अधिकारियों को भी सम्मिलित किया गया है।
ज्लद आदेश होगा जारी
धामी सरकार के इस रुख को देखते हुए राज्य कर्मचारियों के तमाम संगठन यह उम्मीद कर रहे थे कि कार्मिकों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश शीघ्र जारी होगा। एक जुलाई से यह भत्ता चार प्रतिशत बढ़ना है। छह माह बीतने के बाद भी यह भत्ता बढ़ाया नहीं गया।