उत्तराखण्ड के क्रिकेट खिलाड़ी दीपक धपोला को इंग्लैंड से आया बुलावा. इंग्लैंड पहुंचने के बाद उन्होंने कहा ये एक शानदार मौका है. सीजन के शुरू होने से पहले रिदम मिलना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि एक गेंदबाज के तौर पर मुझे इंग्लिश कंडीशन रास आ रही है. इंग्लैंड में वह टी-20 और डेज क्रिकेट दोनों ही खेलेंगे. अब क्रिकेट पहले से अलग हो गया है, और किसी भी खिलाड़ी एक गाइडेंस की जरूरत होती है, उत्तराखंड टीम के कोच मनीष झा सर से मुझे वो मिली.कोच की सलाह के बाद ही मैनें इंग्लैंड में क्रिकेट से जुड़ने का फैसला किया.
दीपक धपोला ने कहा कि पिछले 4-5 वर्षों में हमने अच्छा प्रदर्शन किया है. शायद ही कोई नई टीम होगी, जिसने उत्तराखंड जैसे नतीजे दिए हों. उन्होंने कहा कि बड़े मुकाबलों के लिए हमें तैयार होने की जरूरत है और अनुभव के साथ इस चुनौती से पार टीम पा लेगी; एक खिलाड़ी केवल अपना शव प्रतिशत दे सकता है बाकि ईश्वर पर छोड़ देना चाहिए. दीपक ने कहा कि वो नए सीजन की तैयारी में जुट गए हैं. उनकी कोशिश है कि घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन आईपीएल में जगह बनाई जाए.
तेज गेंदबाज दीपक धपोला ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. वह रणजी ट्रॉफी में 50 विकेट पूरे करने वाले पहले उत्तराखंड के पहले गेंदबाज हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 19 मुकाबलों में उन्होंने 77 विकेट अपने नाम किए हैं. दीपक 7 बार एक पारी में 5 विकेट और 3 बार एक मैच में 10 विकेट भी ले चुके हैं. वहीं घरेलू क्रिकेट में वह कुल 94 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. दीपक के नाम एक खास रिकॉर्ड भी है,वह दिलीप ट्रॉफी में शिरकत करने वाले उत्तराखंड के पहले खिलाड़ी भी है.