देहरादून। उत्तराखंड में लगातार जारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। पर्वतीय इलाकों में सड़क टूटने से अलग-थलग पड़ गए हैं, तो वहीं बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।
अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। देहरादून में भी अगले कुछ दिनों तक अत्याधिक भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गई है। इसे देखते हुए स्कूलों में एक दिन के लिए बंद रखने का फैसला लिया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि मौसम विभाग देहरादून द्वारा 13 अगस्त, 2023 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 13 एवं 14 अगस्त, 2023 को जनपद देहरादून में कही-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र वर्षा होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है।