उत्तराखंड के देहरादून में लगातार एच1एन1 के मामले सामने आ रहे है. वही अब दून अस्पताल में एच1एन1 पॉजिटिव दो बच्चे भर्ती हुए है.इन बच्चों को आइसोलेट किया गया है वही इनका दून अस्पताल से इलाज चल रहा है।
एच1 एन1 के मरीज आ रहे सामने
बता दे की जिले में इन्फ्लुएंजा-ए के मरीज लगातार सामने आ रहे है। जिसके कारण लोगों में भय का माहौल है. लोग अस्पताल जाने में कतरा रहे है, वही बता दे की इन मरीजों में इन्फ्लुएंजा-ए के सब-टाइप की जांच भी की जा रही है , जिसमे अधिकतर मरीजों की एच1एन1 रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। जो स्वाइन फ्लू को प्रजेंट करता है।