उत्तराखंड से जुड़ी खबर है। जहां उत्तराखंड के देहरादून के नंदा की चौकी स्थित द टोंस ब्रिज स्कूल में सोमवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश के प्रथम सीडीएस जनरल स्व बिपिन रावत की प्रतिमा का अनावरण किया।
उत्तराखंड सेनानियों की भूमि -राजनाथ
मिली जानकारी के मुताबिक इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तराखंड सेनानियों की भूमि है और इसे वीरभूमि कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि जनरल रावत की प्रतिमा सदैव यहां के छात्रों व आसपास के लोगों के लिए प्रेरणा का काम करती रहेगी। साथ ही जनरल रावत के व्यक्तित्व और वैल्यूज को जनता के बीच में लाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जनरल रावत का जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है।
यह भी पढ़े
बता दे की स्व. जनरल बिपिन रावत की 08 दिसम्बर 2021 को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई आकस्मिक निधन हो गया था। जिस दिन यह हादसा हुआ तब भी ऑन ड्यूटी थे और देश की सेवा कर रहे थे। 16 दिसम्बर 1978 को जनरल रावत को 11 जी.आर. की 5 वीं बटालियन में कमिशन मिला। जनरल रावत सेनाध्यक्ष रहने के साथ ही देश के प्रथम सीडीएस बने।