उत्तराखंड के युवा अब देश विदेश में अपनी एक अलग छाप छोड़ रहें है। साथ ही राज्य का नाम रोशन कर रहे है, फिर चाहे क्रिकेट हो या हो फुटबॉल। हाल ही में अलमोड़ा की होनहार क्रिकेटर एकता बिष्ट महिला प्रीमियर लीग में खेलती दिखेंगी। यह राज्य के लिए और एकता के परिवार के लिए गर्व की बात है।
बैंगलोर से खेलेंगी एकता बिष्ट रॉयल चैलेंजर्स
बता दे की अल्मोड़ा की एकता को महिला प्रीमियर लीग में एंट्री मिल गई है। इससे एकता के परिवार के साथ ही फैंस में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। साथ ही एकता के फैंस कैफी उत्साहित भी हैं। एकता का परिवार और पूरा राज्य उन्हें ग्राउंड पर देखने का इंतजार कर रहा हैं। अपको बताते चलें की एकता बिष्ट लंबे समय से देश के लिए क्रिकेट खेल रही हैं। वही घरेलू क्रिकेट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया। जिसका इनाम उन्हें महिला प्रीमियर लीग में एंट्री के तौर पर मिला है।
हार नहीं मानी
हार के बाद सफलता हाथ जरुर लगती है , ऐसा ही कुछ एकता के साथ हुआ। इससे पहले एकता का महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में चुनाव नहीं हुआ जिससे उन्हें निराशा का सामना करना पड़ा था। यही नहीं एकता बिष्ट ने भारत को कई बार ऐतिहासिक जीत दिलाई है। वो पहले टी-20 में हैट्रिक लेने वाली गेंदबाज भी हैं। एकता बिष्ट से पहले भारत के किसी भी गेंदबाज ने इंटरनेशनल मैच में हैट्रिक नहीं ली थी।
विश्व की दूसरी महिला खिलाड़ी बनी एकता
तीन अक्टूबर 2012 को श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक लेते हुए एकता विश्व की दूसरी महिला खिलाड़ी बनीं थी, जिन्होंने टी20 मैच में हैट्रिक अपने नाम की थी। एकता बिष्ट पहले घरेलू क्रिकेट सर्किल में रेलवे के लिए खेलती थीं, लेकिन इस सीजन में उन्होंने उत्तराखंड से खेलने का फैसला किया और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने उन्हें कप्तानी सौंपी। एकता ने उत्तराखंड की तरफ से खेलते हुए महिला टी-20 ट्रॉफी में झारखंड के खिलाफ 7 विकेट लिए थे।
आपका प्रदर्शन ही दिलाएगा कामयाबी -एकता
वही बिष्ट का कहना है कि उन्हें घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम में उन्हें मौका मिला है। एकता ने कहा कि हर युवा को ध्यान रखना चाहिए कि आपका प्रदर्शन ही आपको कामयाबी दिलाएगा।