उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातर सख्त रूख अपनाए नज़र आ रहे हैं. शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भ्रष्टाचार के 4 अलग-अलग मामलों की शिकायतों पर तत्काल जाँच करने के आदेश दिए.
पहला मामला देहरादून कोचर कॉलोनी के भ्रष्टाचार का है. जिसमें भ्रष्टाचार के आरोपी लेखपाल कुशाल सिंह राणा और राजेंद्र सिंह डबराल के खिलाफ़ धामी सरकार ने करवाई के निर्देश दे दिए हैं.
दूसरा मामला लक्सर तहसील का लेखपाल महिपाल सिंह का था. जिसका द्वारा पिछले साल रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ था.जिसके बाद आरोपी लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब आरोपी लेखपाल के खिलाफ धामी सरकार ने ‘भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम कानून’ के तहत करवाई करने के निर्देश दिए हैं.
तीसरा मामला आय से अधिक संपत्ति का है. जिसमें कुमाऊं की गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय के वरिष्ठ भंडारक रजनीश कुमार पांडेय खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने पर धामी सरकार ने प्रशासन को कारवाई करने के निर्देश दे दिए हैं.
और,चौथे मामले में उत्तराखंड परिवहन निगम के उप महाप्रबंधक वित भूपेंद्र कुमार पर पद का दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार का आरोप है. इन आरोपों में सच्चाई पाए जाने के बाद शासन ने विजिलेंस को उनकी खुली जांच शुरू करने के आदेश दिए हैं. आदेश मिलने के बाद जल्द उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा.
बता दें, धामी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ़ अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि,”उत्तराखंड को भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाना हमारी सरकार का लक्ष्य है. भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।”