धीराज सिंह अपने काम के आधार पर राज्य भर में जाने जाते हैं. हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे के तबादले के बाद उन्हें हरिद्वार के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले वे नैनीताल जिले के जिलाधिकारी रहें है, और उससे पहले पौड़ी जिले के. इन्होंने जिलाधिकारी के तौर पर पौड़ी जिले में कई विकास परक योजनाओं क़ो आगे बढ़ाने का काम किया था. वहीं नैनीताल जिले में भी धिराज सिंह अपने ऐसे ही काम के लिए जाने गए.
अब सीएम धामी ने उनपर फिर से भरोसा जताते हुए, धीराज को हरिद्वार जैसे महत्वपूर्ण जिले की जिम्मेदारी दी है. साफ है धीराज सिंह अपने काम से सरकारों को प्रभावित करते रहे हैं.