एक बार फिर उत्तराखंड के होनहार विद्यार्थी ने अपनी प्रतिभा के दम पर राज्य का नाम रौशन किया है। साल 2023 की हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में टैगोर चिल्ड्रन एकेडेमी विनायकधार-पोखरी के छात्र ध्रुव रावत ने उत्तराखंड की मेरिट सूची में छठवां स्थान प्राप्त किया था। इस उपलब्धि पर उन्हें छह फरवरी को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर में पंडित दीन दयाल उपाध्याय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
दीनदयाल उपाध्याय पुरस्कार से सम्मानित होगें ध्रुव
इसी कड़ी में विद्यालय प्रबंधक अजय जोशी ने बताया कि जनपद चमोली में वर्ष 2023 में हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पांच विद्यार्थियो को छह फरवरी को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर में पंडित दीन दयाल उपाध्याय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
राज्य का नाम किया रोशन
जिसमें टैगोर चिल्ड्रन एकेडेमी विनायकधार-पोखरी के छात्र ध्रुव रावत भी शामिल हैं। साल 2023 में इस विद्यालय का बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा, जिसमें विद्यालय के छह बच्चे उत्तराखंड मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने में सफल रहे। ध्रुव रावत जनपद रुद्रप्रयाग के ग्राम भणज के निवासी हैं और इनके पिता जनपद चमोली के राइका थालाबैड में भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता पद पर हैं और माता गृहिणी हैं।