राज्यपाल Lt Gen Gurmit Singh से गुरुवार को राजभवन में LBSNAA मसूरी के निदेशक श्री श्रीनिवास आर. कटिकिथाला जी ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को अकादमी में गतिमान प्रशिक्षण कार्यक्रमों और भावी योजनाओं की जानकारी दी
उन्होंने LBSNAA में हुए उत्कृष्ट परिवर्तनों के लिए बेहद सराहना की गई। उन्होंने कहा की अकादमी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में, जिले को केंद्र के रूप में, कानून और प्रशासन के दृष्टिकोण, ग्रामीण क्षेत्रों और वाइब्रेंट विलेज के कार्यक्रमों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ–साथ कर्मयोगी के रूप में सीखने के पूरे पारिस्थितिकी तंत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन हुए हैं।
लबसना (LBSNAA) का पूर्ण रूप “लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक एकैडमी’ (Lal Bahadur Shastri National Administration Academy)” है. इसकी स्थापना 15 अप्रैल, 1958 को तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री पंडित गोविंद बल्लभ पंत द्वारा की गयी थी.
LBSNAA भारत में सार्वजनिक नीति और सार्वजनिक प्रशासन पर एक सिविल सेवा प्रशिक्षण संस्थान ( civil service training institute on public policy and public administration) है। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद, IAS कैडर के प्रशिक्षु अधिकारियों (trainee officers of IAS cadre) को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ( Jawaharlal Nehru University) से एमए (सार्वजनिक प्रबंधन) यानी MA (Public Management) से सम्मानित किया जाता है।
यह मसूरी (उत्तराखण्ड) में स्थित है। आपको बता दें कि यहाँ LBSNAA में बांग्लादेश, भूटान, म्यंमार और मालदीव्स के प्रशासनिक अधिकारियों की ट्रेनिंग भी होती है.