बीते एक सप्ताह से उत्तराखण्ड की राजनीति गरमाई हुई है. उत्तराखण्ड के कैबिनेट में 4 पद खाली हैं, जिसको लेकर बीजेपी के विधायकों में हलचल तेज हो गई है. कैबिनेट के खाली 4 पद केलिए, बीजेपी विधायकों ने लॉबिंग करनी शुरू कर दी है. इस सन्दर्भ में उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष ऋतुराज खंण्डूड़ी ने 2 दिनों के अंदर मुख्यमंत्री और राज्यपाल दोनों से मुलाकात की है.
बता दें, इन दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 3 दिन के दिल्ली दौरे पर हैं. हो सकता है, वहाँ मुख्यमंत्री बीजेपी हाईकमान के साथ बैठक करे, और हाईकमान के साथ बैठक में कैबिनेट विस्तार और उम्मीदवार के नामों की चर्चा हो.