देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मॉनसून का कहर बरसानें लगा है। देवभूमि के ज्यादातर जिले भारी बारिश की चपेट में हैं। आज ज्यादातर जिलों में भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज मंगलवार को चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जाी किया गया है। वहीं पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी कई दौर की तेज बारिश होने की संभवना जताई जा रही है। मौसम विभाग की ओर से बारिश के दौरान अनावश्यक रूप से यात्रा करने से बचने की हिदायत दी गई है। साथ ही भूस्खलन और संवेदनशील इलाकों में दिन के साथ ही रात के समय भी सतर्कता बरतने को कहा गया है।
भारी बारिश की चेतावनी चलते स्कूल बंद
मौसम विज्ञान केंद्र और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए मंगलवार को देहरादून के सभी आंगनबाड़ी केंद्र और विद्यालयों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। जिलाधिकारी के आदेश में कहा गया है कि भारी बारिश को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर 23 जुलाई को शिक्षण संस्थानों को बंद रखा जाए। उधर, भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए चंपावत और पिथौरागढ़ में भी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित की गई है।
बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त
बारिश की वजह से रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे और गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर जगह-जगह पत्थर और मलबा लगातार गिर रहा है जिससे प्रभावित क्षेत्र में जान माल का खतरा बना हुआ है। केदारनाथ पैदल मार्ग पर चीड़वासा, गौरीकुंड और लिनचोली आदि स्थानों में भी हालात संवेदनशील है। सोमवार को देहरादून में हुई झमाझम बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। नाले-नालियां ओवरफ्लो होने से देहरादून की सड़कें जलमग्न हो गई। लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया। इसकी वजह से काफी नुकसान पहुंचा है। दोपहर तक हुई बारिश की वजह से शहर की यात्रा व्यवस्था भी चरमरा गई।