पूरे प्रदेश भर में हो रहे मूसलाधार बारिश की वजह से आवागमन अस्त व्यस्त हो गया है. इस परिस्थितियां का जायजा लेने स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम पहुंच कर लिया. मुख्यमंत्री धामी ने संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को पूरी तरह अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.
बता दें,मौसम विभाग ने राज्य में 24 से 27 जून तक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया था,जबकि 2-3 के अंदर मानसून प्रवेश करने की संभावना व्यक्त की थी.
कहाँ क्या हुआ?
भारी बारिश के चलते पूरे प्रदेश से नुकसान की खबरें और तस्वीरें आ रही हैं. जिसमें राजधानी देहरादून में बारिश से 9 सड़कें ब्लॉक हो गई हैं; जिसमें 1 स्टेट हाईवे और 9 ग्रामीण सड़कों पर मलबा आया गया है. प्रशासन की मशीनरी सड़के खोलने में जुटी हैं. साथ ही बारिश के कारण राजधानी देहरादून के एयरपोर्ट पर इंडिगो की पहली फ्लाइट लैंड नहीं हो पाई. बता दें,भारी बारिश से एयरपोर्ट के पास के गांवों में और भानियावाला में घरों में पानी घुस गया है.
कुंभनगरी हरिद्वार के कनखल में नहर और नाले का पानी घरों में घुस गया. ऋषिकुल के पास बारिश के चलते एक पुराने मकान की दीवार ढह गई है. शहर के कई गलियों में खड़े कई वाहन पानी में डूबे गए हैं. बता दें हरिद्वार जिले के शहरों और ग्रामीण के कई क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते जलभराव की समस्या है.
नई टिहरी में सुबह से लगातार हो रही बारिश से ऋषिकेश -चंबा- धरासू हाईवे नरेंद्रनगर में यातायात अवरुद्ध हो गया है. वहीं, रानीपोखरी- नरेंद्रनगर मार्ग में मलबा आने से मार्ग बंद हो गया है.
कोटद्वार में भी रात से हो रही बारिश से जन जीवन प्रभावित हुआ है. नदी नाले उफान पर हैं, जबकि सड़कें जलमग्न हो गई.