राजाजी नेशनल पार्क से एक बुरी खबर सामने आ रही है ,जहां धौलखंड रेंज में लकड़ी बीनने गए एक व्यक्ति को हाथी ने पटक पटककर मार डाला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाथी का हमला
मिली जानकारी के अनुसार इकबालनिवासी बंदरजूड़ वर्ष सोमवार की शाम को अपने अपने भाई अय्यूब एवं कुछ महिलाओं के साथ राष्ट्रीय राजाजी पार्क के धौलखंड रेंज के जंगल में लकड़ी बीनने के लिए गया था। लकड़ियां लेकर जब सभी जंगल से जा रहे थे तो अचानक पीछे से आए हाथी ने इकबाल पर हमला बोल दिया।
सूंड में लपेटकर जमीन पर पटका
वही हाथी ने उसे अपनी सूंड में लपेटकर जमीन पर पटक-पटककर मार डाला। इस दौरान अय्यूब ने बहुत शोर मचाया, लेकिन हाथी ने एक ना सुनी ।जिसके बाद लोगों ने पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी।
शोक में डूबा परिवार
मौक़े परपहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया गया है कि मृतक मेहनत मजदूरी कर परिवार का खर्च चलाता था। उसकी मौत से गांव में शोक छाया है।