देहरादून के राजपुर रोड स्थित सिल्वर सिटी में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 7वें संस्करण का आगाज हो चुका है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इस महोत्सव का शुभारंभ किया. फिल्म महोत्सव की शुरुआत कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म 83 से होगी. जो पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों के 1983 में क्रिकेट वर्ल्डकप जितने पर आधारित है. यह फिल्म विशेष रूप से दृष्टिबाधित लोगों के लिए डब की गयी है.
फेस्टिवल के आयोजक राजेश शर्मा ने बताया कि फेस्टिवल में देश के जाने माने अभिनेता, फिल्म निर्माता और निर्देशक मधुर भंडारकर, रोहित बॉस रॉय, बिजेंद्र काला, करण प्रधान, शाहिद माल्या, रूपा गांगुली, दीपिका चिखलिया, पितोबाश, विक्रम राजदन, जश्न अग्निहोत्री, एहसान कुरैशी आदि शामिल हो रहे.
देहरादून फिल्म फेस्टिवल में लोकल टैलेंट, टॉक शो, फूड फेस्टिवल, लाइफ स्टाइल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इसके साथ ही यह राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा है. फेस्टिवल के माध्यम से उत्तराखंड के कलाकारों को भी फिल्मी जगत की हस्तियों से बात करने का मौका मिलेगा.