चमोलीः सिखों के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट शनिवार को शबद कीर्तन और पहली अरदास के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जायंगे। जिसके लिए पंचप्यारों की अगुवाई में निशान एवं पुलिस सुरक्षा के साथ सिक्ख श्रद्धालुओं का पहला जत्था श्री हेमकुण्ड साहिब के लिए रवाना हो गया है।
पहला जत्था श्री हेमकुण्ड साहिब के लिए हुआ रवाना
आज शुक्रवार को गुरुद्वारा श्री गोविन्दघाट से कड़ी पुलिस सुरक्षा एवं बैण्ड बाजों की धुन के साथ पंचप्यारों की अगुवाई में पवित्र निशान के साथ सिक्ख श्रद्धालुओं का पहला जत्था श्री हेमकुण्ड साहिब के लिए रवाना हो गया है, जिनका आज रात्रि विश्राम घांघरिया स्थित गुरुद्वारे में होगा, एवं कल शनिवार की सुबह यह जत्था श्री हेमकुण्ड साहिब के लिए रवाना होगा। तदुपरान्त श्री हेमकुण्ड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।
श्रद्धालुओं के लिए खुले लक्ष्मण मंदिर के कपाट
इसके साथ ही लक्ष्मण मंदिर के कपाट बुद्ध पूर्णिमा के दिन विधि-विधान व पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गये हैं। इस मंदिर की मान्यता है कि पूर्व जन्म में शेषनाग के अवतार में लक्ष्मण जी नें इस स्थान पर तपस्या की थी। यह मंदिर हेमकुण्ड साहेब गुरुद्वारे के हिमशिरो सरोवर के पास में है।