उत्तराखंड में कोविड के नए वेरिएंट जेएन.1 का पहला मामला मिला है। जिसके बाद से ही विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि चार जनवरी को आरटीपीसीआर जांच में कोरोना संक्रमित पाई गई 72 वर्षीय महिला के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट में कोविड के नए स्वरूप की पुष्टि हुई है।
दो मरीज कोरोना संक्रमित
बता दें कि केरल समेत कई राज्यों में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 के मामले बढ़ने पर प्रदेश सरकार ने भी एहतियात के तौर निगरानी और जांच बढ़ाने के लिए मानक प्रचलन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की थी।वही इसी बीच अब राज्य में तीन और चार जनवरी को उत्तराखंड में कोरोना के दो मरीज पाए गए।
महिला में पाया गया कोविड के जेएन.1
वही बता दे कि संक्रमित महिला ने हाल फिलहाल में कोई यात्रा नहीं की, लेकिन महिला अपनी बहन के दामाद के संपर्क में आई थी। जो अमेरिका से आया था। हालांकि दामाद कोरोना संक्रमित नहीं है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सीएस रावत ने कोरोना संक्रमित महिला के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग जांच में जेएन.1 वेरिएंट मिलने की पुष्टि की है।