साल का पहला सूर्य ग्रहण(First Solar Eclipse Of 2023) 20 अप्रैल को लगेगा। इस सूर्य ग्रहण का समय सुबह 7 बजकर 4 मिनट से दोपहर 12 बजकर 29 मिनट बताया जा रहा है। हालांकि, भारत में यह सूर्य ग्रहण नजर नहीं आएगा, इस सूर्य ग्रहण में सूतक काल भी बताया जा रहा है जो कि सूर्य ग्रहण से पहले ही शुरू हो जाएगा और जिसका समय 12 घंटों का होगा। सूर्य ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा, जिसके चलते भारत में सूतक काल भी नहीं लगेगा। सूर्य ग्रहण का असर जहां पड़ने वाला है उनमें ऑस्ट्रेलिया, फिलीपिंस, न्यूजीलैंड और दक्षिण महासागर शामिल हैं।
ज्योतिषों के मुताबिक इस साल लगने वाला पहला सूर्य ग्रहण कुछ राशियों (Zodiac Signs) को प्रभावित कर सकता है। सूर्य देव इस दिन अपनी उच्च राशि मेष राशि में होंगे, मेष राशि पर ही सूर्य ग्रहण का विशिष्ट प्रभाव माना जा रहा है। इस राशि के लोगों के करियर में उलझन की स्थिति पैदा हो सकती है और साथ ही सूर्य ग्रहण का इस राशि के जातकों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। सिंह राशि पर भी सूर्य ग्रहण का प्रभाव पड़ सकता है, शिक्षा और करियर के क्षेत्र में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं और बनते हुए काम अटकने के संकेत हैं।