सर्दियों के सीजन में भी जंगलों में आग लग रही है । ताजा खबर लोहाघाट रेंज के झुमाधुरी जंगल की है। जहां मंगलवार की सुबह जंगल में आग लग गई, और देखते ही देखते पूरे क्षेत्र में फैल गई .वही आग लगने के बाद जानवर अपनी जान बचाने के लिए भागे जिनहे सुबह रिहायशी इलाकों के आस-पास देखा गया .
चीड़ के जंगल में फैली आग
जानकारी के अनुसार जंगलों में दो दिनों से आग लगी हुई थी,और जंगल मंगलवार की रात तक जलता रहा। वनाग्नि से बांज, बुरांश, फल्याठ, चीड़, देवदार आदि के छोटे पौधे जलकर राख हो गए हैं। झुमाधुरी के निचले हिस्से में पाटन और सुंई पऊ की ओर अधिकांश क्षेत्र में चीड़ का जंगल होने से आग तेजी से भड़क गई।
चारों तरफ फैली धुंध
जंगल जलने के कारण चारों ओर धुंध फैली हुई है। जंगल में लगी आग के कारण बड़ी संख्या में काकड़, खरगोश आदि जंगली जानवर बुधवार की सुबह, गलचौड़ा, छमनियां आदि क्षेत्रों में भागते देखे गए।