उत्तराखंड में गुलदार की दहशत छाई हुई है । गांव के लोग परेशान है, लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। गुलदार का खौफ इतना है लोगों को बहार निकलने में कई बार सोचना पड़ रहा है। राज्य के पहाड़ी इलाकों में गुलदारों का आतंक थमता नहीं दिख रहा है। वही भीमताल के लोग लचार है और परेशान है,नैनीताल के भीमताल ब्लॉक के लिए गुलदार औऱ बाघ के खौफ का सबब बन गए हैं , वही भीमताल के अलचौना गांव में 18 साल की किशोरी निकिता शर्मा को बाघ ने अपना निवाला बना डाला, हमले युवती की मौत हो गई।
बाघ का हमला
बता दे की अलचौना ताड़ा गांव में निकिता अपने घर के नजदीक ही खेत में काम कर रही थी। अचानक शाम को करीब 5 बजे बाघ निकिता पर झपटा और उसे मौत के घाट उतार दिया। निकिता का शोर सुनकर गांव वाले आए, लेकिन तब तक गुलदार झाड़ियों की ओर भागा इसी बीच निकिता ने दम तोड़ दिया था।बता दे की हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। बीते कुछ दिनों से इस क्षेत्र में बाघ देखा जा रहा था और बाघ के हमले की खबरें भी सामने आ रही थी।
वन विभाग से की थी शिकायत
वही गांव वालों की माने तो इसकी शिकायत वन विभाग से भी कई बार की गई,जिसके बाद भी किसी तरह का एक्शन नहीं लिया। वही निकिता हादसे के बाद ग्रामीणों में वन विभाग की लापरवाही पर आक्रोश जताया। लोग बाघ और गुलदारों को आदमखोर घोषित कर उन्हें मारने की मांग कर रहे हैं।