देहरादून में नदी में खेलकर घर लौट रहे निखिल पर गुलदार ने हमला बोल दिया। जिसने युवक घायल हो गया, लेकिन, उसके साथियों ने हार नहीं मानी,अपनी जान की परवाह किए बगैर गुलदार से भिड़ गए और साथी को गुलदार के चंगुल से खींच लिया।
वरदान बने दोस्त
हमले में युवक के सिर पर चोट आयी है, वही युवक के साथियों के अनुसार यदि निखिल दो कदम और पीछे होता तो शायद अनहोनी हो जाती। निखिल के ये चारों साथी उसके लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं।
ये है मामला
मिली जानकारी के अनुसार निखिल रविवार दोपहर बाद अपने पड़ोसियों के साथ रिस्पना नदी में खेलने निकला था।
जब तक वह उसे पूरी तरह अपने चंगुल में लेता सभी ने निखिल को अपनी ओर खींच लिया। उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के लोग वहां आ पहुँचे।जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाता गया , जहां युवक का उपचार चल रहा है। जल्द ही वह घर लौट जाएगा।
शाम करीब पांच बजे के बाद वहां अंधेरा होने लगा था। वॉलीबाल खेलते हुए उन्होंने कुछ देर के लिए वहां आग जलाई और हाथ सेंकने लगे।कुछ देर बाद सभी पांचों वहां से चल दिए। इनमें से एक साथी नदी किनारे फैली बेल से लौकी तोड़ने लगा। सबसे पीछे निखिल करीब पांच कदम की दूरी पर चल रहा था।