Ganga Dussehra: लोगों ने गंगा में पवित्र स्नान के बाद दान-दक्षिणा देकर पुण्य कमाया। देशभर में गंगा के घाटों पर लाखों भक्त पहुंचे हैं।
देशभर में आज यानी मंगलवार को गंगा दशहरा बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। लाखों श्रद्धालुओं ने काशी, प्रयागराज, हरिद्वार और ऋषिकेश समेत अन्य गंगा घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई। जाने अनजाने में किए गए पापों से मुक्ति का प्रतीक ये गंगा स्नान ज्येष्ठ माह में शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है।
वाराणसी और प्रयागराज में लगी आस्था की डुबकी
समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से जारी जारी कई वीडियो में गंगा करने वाले की भीड़ को देखा जा सकता है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम के साथ गंगा स्नान करने के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंचे।
इस दौरान लोगों ने पवित्र स्नान के बाद दान-दक्षिणा देकर पुण्य कमाया। इसके साथ ही वाराणसी यानी काशी में भी गंगा घाटों पर अपार जनसैलाब देखा गया है।
हरिद्वार-ऋषिकेश पहुंचे लाखों श्रद्धालु
उधर, उत्तराखंड के हरिद्वार और ऋषिकेश में भी गंगा दशहरा के मौके पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलान उमड़ पड़ा। बता दें कि यहां चार धाम यात्रा के लिए पहले से ही सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद हैं।
ऐसे में गंगा दशहरा के लिए आए लोगों के लिए पुलिस और प्रशासन ने भारी सुरक्षा इंतजाम किए हैं। पुलिस बल के तैराकों को भी किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए तैनात किया गया है।
इसलिए मनाया जाता है गंगा दशहरा
प्राचीन शास्त्रों के अनुसार गंगा दशहरा को मां गंगा का पृथ्वी पर अवतरण हुआ था। इसी दिन गंगा ने धरती पर आकर भागीरथ के पूर्वज तथा राजा सगर के 60 हजार पुत्रों को मोक्ष प्रदान किया था। पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को ही गंगा दशहरा का पर्व मनाया जाता है।