देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी अपने बयानों व बेबाकपन के लिए हमेशा चर्चाओ मे बनी रहती है। गरिमा दसौनी विपक्ष पर आरोप लगाने से भी पीछे नहीं हटती। हाल ही मे गरिमा ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना मे फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया है।
गरिमा ने पार्टी मुख्यालय देहरादून में प्रेसकॉन्फ्रेंस की इस दौरान प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में फर्जीवाडा का आरोप लगाया है। उन्होने बताया कि आरटीआई में कृषि सिंचाई योजना में फर्जीवाडे के तहत 200 से ज्यादा किसानों के साथ फर्जीवाडा किया गया ।जिसमें मृतक किसानों के खातों को दिखाकर रुपए भेजे गए है।
उन्होने बताया कि राज्य के कृषि मंत्री गणेश जोशी के विधानसभा क्षेत्र मसूरी में खासकर यह फर्जीवाड़ा हुआ है। उन्होने सरकार से मांग की है कि सरकार प्रदेशभर में इस फर्जीवाडे की जांच कराए और जो भी इसमें दोषी है उन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।