देश में रोजगार के कई अवसर हैं लेकिन युवाओं को वक्त रहते जानकारी नहीं मिलती है। इसी परेशानी को दूर करने हेतु हम प्रयास कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा नौकरी से संबंधित खबरे प्रकाशित करें.
कोल इंडिया कंपनी ने भर्ती निकाली है. माइनिंग सरदार एवं सर्वेयर पदों पर 135 भर्तियां निकाली हैं। जिनमें माइनिंग सरदार के 107 एवं सर्वेयर के 28 पद शामिल हैं। 21 जानकारी, 2023 से 10 फरवरी, 2033 तक आवेदन किया जा सकता है.
इन पदों पर भर्ती के लिए 10वीं पास के साथ सर्वेयर का सर्टिफिकेट अथवा माइनिंग एवं सर्वेयिंग में डिप्लोमा होना चाहिए. माइनिंग सरदार पदों पर नौकरी मिलने के बाद उम्मीदवार को 31,852 रुपये प्रतिमाह सैलरी और सर्वेयर पदों के लिए यह 34391 रुपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा.
 
			 
                                





