सितारगंज। आम आदमी पार्टी के नानकमत्ता विधानसभा के कार्यालय का भव्य उद्घाटन सम्पन्न हुआ।
नगर के हरियाण काम्प्लेक्स में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में विधानसभा के अनेकों बूथों से आये सेकड़ो महिला पुरुषों की उपस्थिति में इस कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया व प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली द्वारा फीट काटकर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए मोहनिया ने कहा कि यदि उत्तराखंड की जनता को दिल्ली जैसी सुविधाएं चाहिए, दिल्ली जैसे अस्पताल व स्कूल चाहिए तो उसको आम आदमी पार्टी को लाना होगा। मोहनिया ने आगे कहा कि 300 यूनिट बिजली फ्री योजना में जनता को सिर्फ घरेलू बिजली ही फ्री नही मिलेगी बल्कि उत्तराखंड के किसानों को ट्यूब वेल के लिए भी बिजली फ्री मिलेगी।
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने कहा कि हमे इस बार के चुनावों में अपने लिए नही आने वाली पीढ़ी के लिए वोट करना है।
मोहनिया व दीपक बाली के नगर आगमन पर पार्टी के सेकड़ो कार्यकर्ताओं ने नगर के मुख्य चौराहे पर एकत्रित होकर ढोल नगाड़ों से प्रदेश प्रभारी व प्रदेश उपाध्यक्ष का भव्य स्वागत किया । सड़क के दोनों और महिला पुरुषों ने कतार लगाकर ज़बरदस्त पुष्प वर्षा की व प्रभारी जी को फूल मालाओं से लाद दिया।
हरियाण कॉम्प्लेक्स में आयोजित इस कार्यक्रम में पार्टी के जिला महामंत्री बिशन दत्त जोशी व विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी रही सुनीता राणा ने प्रभारी जी को गुरुनानक देव जी व पार्टी के संगठन मंत्री गुरविंदर सिंह, नगर अध्यक्ष करनैल सिंह व कोषाध्यक्ष डॉ मोहम्मद हुसैन ने प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली को गुरु गोविंद सिंह जी का चित्र भेट किया।
इस कार्यक्रम में जोनल प्रभारी धर्म वीर अवाना, जिला अध्यक्ष मुकेश चावल , पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नाज़र सिंह, किसान मोर्चा की जिलाध्यक्ष सतवंत सिंह बागी, परमजीत सिंह, राजू कुरेशी, सलीम अहमद, गुलफाम आढ़ती, करतार सिंह, मेहर सिंह, पुष्पा राणा, मीना राणा, विनोदा देवी, श्यामावती, संजीत कौर, मंजू देवी, गुरदेव सिंह, अर्जुन सिंह, चरनजीत सिंह, गुरमेज सिंह, बलविंदर सिंह, रिंकू सिंह, रणवीर सिंह, नफीस अहमद, रहीश भाई, अजय राणा, मोहन सिंह नेगी, वीरेंदर सिंह बिष्ट, भूपेंद्र सिंह समेत सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।