गुलदार का खौफ अब सिर्फ पहाड़ों में नहीं ब्लकि शहर में भी देखने को मिल रहा है. बीते कुछ दिनो में राज्य की राजधानी दून में गुलदार का आंतक देखने को मिल रहा है. लोगों का अपने घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. वही कैनाल रोड के आसपास के क्षेत्र में मंगलवार के दिन में भी गुलदारों की चहलकदमी देखी गई। महज एक घंटे के भीतर ही दिन में दो बार गुलदार देखे जाने से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। वन विभाग और पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद क्षेत्र में तीन पिंजरे लगाए गए हैं।
दो शावकों के साथ दिखा गुलदार
कैनाल रोड के आस पास के लोगों की माने तो रिस्पना नदी क्षेत्र में दो शावकों के साथ एक वयस्क गुलदार देखा गया . जिसके बाद से लोगों में दहशत है . उन्होंने क्षेत्रीय पार्षद कमल थापा को सूचना दी तो उन्होंने वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। चौकी प्रभारी विकेंद्र सिंह और वन विभाग के कर्मचारियों ने आसपास के क्षेत्र में हथियारों के साथ कांबिंग शुरू कर दी। झाड़ियों में तीन पिंजरे भी लगाए गए।