उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में गुलदार की दहशत तो थी ही, अब राज्य के रुड़की शहर में भी गुलदार का आंतक देखने को मिल रहा है, बता दे की रुड़की के टोड़ा कल्याणपुर गांव में गुलदार कई पशुओं को अपना निवाला बना चुका है। जिसके बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
पशुओं को बना रहा निवाला
बता दे की गुलदार की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई, जिसके बाद से ही लोगों मे खौफ है। लोग अधेंरे मेे घरों से बाहर निकलने में डर रहे है. वही ग्रामीणों की माने तो गुलदार रात के समय घरों में घुसकर कई पशुओं को अपना निवाला बना चुका है।
गुलदार को पकड़ने की मांग
रुड़की के टोड़ा कल्याणपुर गांव में गुलदार का आंतक से लोग परेशान है , गुलदार की दहशत के कारण लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकलन में घबरा रहे है। शाम होते ही गलियों में सन्नाटा पसर जाता है। ग्रामीणों ने वन विभाग को पत्र लिखकर जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ने की मांग की है।