हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आ रही है। जहां हल्द्वानी में बीते गुरूवार को भड़की हिंसा के बाद हालात तनावपूर्ण बनें हुए है। जिस पर 08 फरवरी से कर्फ्यू लगाया गया। वही अब बनभूलपुरा के बाहरी इलाकों में कर्फ्यू हटाया गया था, लेकिन बनभूलपुरा में अब भी कर्फ्यू जारी है।
एक सप्ताह के बाद मिलेगी छूट
इसी बीच जरूरी खबर सामने आई है।मिली जानकारी के मुताबिक कर्फ्यू में एक सप्ताह के बाद ढील दे दी गई है। बनभूलपुरा के आसपास के क्षेत्र में सात घंटे की ढील है और मुख्य संवेदनशील क्षेत्र में लोगों को केवल दो घंटे तक की ही छूट दी गई है। इसमें बनभूलपुरा थाना क्षेत्र गौजाजली, रेलवे बाजार, एफसीआई गोदाम परिसर में सुबह नौ बजे से अपराह्न चार बजे तक कर्फ्यू में शिथिलता बरती गई है। इसके अलावा बनभूलपुरा क्षेत्र में केवल सुबह नौ बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक ही छूट रहेगी।
जिलाधिकारी ने किए आदेश जारी
इस संबंध में बुधवार की रात जिलाधिकारी वंदना सिंह ने आदेश जारी किया। जिसमें कहा गया है कि आठ फरवरी को नगर निगम की टीम की ओर से बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाते समय स्थानीय लोगों ने पथराव व आगजनी कर दी थी। इसके बाद कर्फ्यू लगाना पड़ा था। क्षेत्र में वर्तमान स्थिति को देखते हुए कर्फ्यू में ढील देने का निर्णय लिया गया है।