हल्द्वानी, मयूर विहार तल्ली निवासी एक युवती नेहा सिंह ने पुलिस में शिकायत की है कि उसकी माता की हत्या के आरोप में चमोली जेल में बंद पिता ने पैरोल पर बाहर आकर उसे जान से मारने की धमकी दी है. युवती ने पुलिस को बताया कि पिता से उसे जान का खतरा है.
बताया है कि साल 2018 में उसके पिता सुखदेव सिंह ने मां मधु की हत्या की थी, जिसके प्रत्यक्षदर्शी होने के कारण उसने और उसकी मौसी ने कोर्ट में गवाही दी थी. सुखदेव सिंह चमोली जेल में आजीवन कारावास काट रहे हैं.
अपनी माता के निधन पर 26 जनवरी तक सुखदेव सिंह पैरोल पर थे और अपने गांव थाना न्यूरिया, पीलीभीत उत्तरप्रदेश आए थे. इसी बीच सुखदेव सिंह पर अपनी बेटी को काल कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप है.
नेहा का कहना है कि 26 जनवरी को वह हल्द्वानी पहुंचे और संजू जयसवाल नाम के व्यक्ति को उनके घर भेजकर मिलने के लिए बुलाया. तहरीर के बाद कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने जानकारी दी और बताया कि तहरीर के आधार पर सुखदेव पर धमकी की धारा में प्राथमिकी की गई है.
 
			 
                                




