ग्रामीण क्षेत्र में अवैध संचालित दवाखानो पर स्वास्थ्य विभाग ने शिकंजा कसते हुए 3 अवैध रूप से संचालित दवाखानों को सीज कर उनके अशिक्षित संचालकों को कड़ी नसीहत देकर जुर्माना लगाया इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बिंदुखत्ता क्षेत्र के अनेक जगहों पर भी अभियान चलाकर पनप आए दवाखानो की जांच पड़ताल की इस बीच झोलाछाप दवाखाना संचक संचालकों में हड़कंप मच गया.
मुख्य चिकित्साधिकारी नैनीताल डॉ भागीरथी जोशी के दिशा निर्देश पर लालकुआं और बिंदुखत्ता क्षेत्र में अवैध रूप से दवाखाने संचालित हो रहे थे दवाखाने पर कार्रवाई करने के लिए टीम गठित कर अभियान चलाया टीम ने सुभाषनगर द्वितीय क्षेत्र में प्रदीप कुमार बाला, प्रशांत दास. विश्वनाथ हलधर के दवाखाने को अवैध रूप से संचालित होने पर दस हजार रुपये का चालान कर उसे सीज कर दिया.