देहरादून। उत्तराखंड में राज्य से मानसून के बादल छटने लगे हैं। पहाड़ से मैदान तक बौछारों का सिलसिला तो जारी है, लेकिन अब भारी बारिश का क्रम धीमा पड़ गया है। देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में चटख धूप खिल रही है जिसके चलते तापमान बढ़ने से गर्मी में भी इजाफा हुआ है।
हालांकि, रोजाना शाम को तीव्र वर्षा के दौर भी हो रहे हैं। जिससे न्यूनतम तापमान सामान्य बना हुआ है। प्रदेश में अगले कुछ दिन तीव्र बौछारों के दौर होने की आशंका है। हालांकि, फिलहाल कहीं भी भारी बारिश के आसार नहीं हैं।
मंगलवार को देहरादून में सुबह से चटख धूप खिली रही और दिन में चिलचिलाती गर्मी ने बेहाल किया। इस दौरान ज्यादातर क्षेत्रों में पारे में इजाफा हुआ। इसके बाद शाम को फिर मौसम ने करवट ली और कहीं-कहीं झमाझम बारिश दर्ज की गई। जिससे पारे में गिरावट आ गई। हालांकि, बीते तीन दिनों से मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना हुआ है।