देहरादून। उत्तराखंड में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। राज्य के कई इलाकों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। इसी बीच देहरादून भी भारी बारिश से प्रभावित हो रहा है। बता दें कि दून में बारिश के कारण जन-जीवन अस्त व्यस्त पाया जा रहा है। ऐसी परिस्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बता दें कि राजधानी में बारिश से लगभग 22 सड़कें बंद पड़ी है। इसमें सथानिय लोगों को आवाजाही में भारी दिक्क़तो का सामना करना पड़ रहा है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
प्रदेश में भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, पिथौरागढ़ और नैनीताल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ देहरादून और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी भी दी है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। वहीं नदी-नालों से दूर रहने और बारिश के दौरान पहाड़ की यात्रा न करने की अपील भी की है।
भारी वर्षा को देखते हुए आज 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश
मौसम विभाग की ओर से शनिवार को भी देहरादून जनपद में आकाशीय बिजली चमकने और भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारी सोनिका ने पहली से 12वीं तक के समस्त विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर शनिवार को अवकाश घोषित किया है। शासकीय, अशासकीय और निजी विद्यालयों को जारी आदेश का पालन करेना होगा। भारी वर्षा के चलते शुक्रवार को भी देहरादून के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया था।