देहरादून। Weather Update Uttarakhand: उत्तराखंड में मानसून की बारिश आफत बनी हुई है। ज्यादातर क्षेत्रों में अतिवृष्टि से भारी नुकसान हुआ है। हालांकि, आज भारी बारिश से कुछ राहत के आसार है, लेकिन उत्तरकाशी में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। साथ ही राज्य के पांच जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की आशंका है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज उत्तरकाशी में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, बागेश्वर व नैनीताल जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की आशंका है। अन्य जिलों में भी हल्की वर्षा हो सकती है।