राजधानी देहरादून में कल रात से भारी बारिश हो रही है, और इस बारिश से भारी तबाही देखने को मिली है। आपदा कंट्रोल रूम देहरादून में सुबह 3 बजे जानकारी मिली कि रायपुर स्थित ग्राम सर खेत में बादल फट गया है।
लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मोटर मार्ग मालदेवता पर बाधित हो चुका है।
घटनास्थल पर पहुंचकर ज्ञात हुआ कि बादल फटने के कारण नदी एवं कुवा खाला में अत्यधिक पानी आने से ग्राम सरखेत में कुछ मकानों में पानी घुस आया। SDRF टीम द्वारा ग्राम सरखेत में फंसे सभी लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित कर दिया गया है। किसी भी प्रकार की जनहानि नही हुई है। चार-पांच किलोमीटर आगे कुछ लोग रिसॉर्ट में पनाह लिए हुए है, जिन्हें रेस्क्यू करने हेतु टीम जा रही है ।
इधर घटना की सूचना मिलने के बाद ही कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपने आज के समस्त कार्यक्रम स्थगित कर घटनास्थल का दौरा किया और अधिकारियों को तत्काल राहत पहुँचाने के आदेश दिए।