बॉलीवुड के ए लिस्ट एक्टर ऋतिक रोशन स्टारकिड होने के बावजूद अपनी अलग पहचान बना पाने में कामयाब रहे हैं। एक्टिंग के अलावा वह अपने लुक्स को लेकर भी चर्चित हैं। ऋतिक का नाम बी टाउन के हैंडसम एक्टर्स की लिस्ट में आता है। हाल ही में एक्टर ने अपनी ट्रांसफॉर्मेशन वाली फोटो शेयर की जिसे देखने के बाद फैंस उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे।
बॉलीवुड फिल्म एक्टर ऋतिक रोशन आज रविवार को देहरादून पहुंचे। दोपहर करीब ढाई बजे वह विशेष चार्टर्ड विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। उनके एयरपोर्ट पहुंचने की सूचना पर वहां काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। चार्टर्ड विमान से निकलने के बाद प्रशंसकों ने उनके साथ फोटो ली। इसके बाद ऋतिक अपने कुछ साथियों के साथ कार से देहरादून के लिए रवाना हुए। इस दौरान एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था काफी चाक-चौबंद दिखी।
 
			 
                                





